Home News 28 अगस्त को नॉएडा में सुपरटेक बिल्डर के Twin Tower को 3700...

28 अगस्त को नॉएडा में सुपरटेक बिल्डर के Twin Tower को 3700 Kg बारूद से ध्वस्त किया जाएगा 

Supertech Emerald Court Demolish

Supertech Twin Tower Demolition: Supertech Twin Tower को ध्वस्त करने का काम बहुत दिनों से चल रहा है और आये दिन इसको इसको ध्वस्त करने की खबरें तेज होती जा रही हैं। Edifice Engineering के द्वारा इस Building को ध्वस्त किया  जाना है और इसके ध्वस्तीकरण का पूरा काम मई में ही पूरा हो जाना चाहिए था मगर कंपनी द्वारा ध्वस्त करने की तैयारियां पूरी नहीं हो पायीं थी जिसके कारण Edifice Engineering ने 3 महीने का वक्त और माँगा था, और अब 28 अगस्त को सुपरटेक बिल्डर के Twin Tower को 3700 Kg बारूद से ध्वस्त किया जाएगा, इस टावर को गिराने के लिए Edifice Engineering ने इसमें 9600 छेद किये हैं जिसमें 3700 Kg बारूद लगाया गया है और इन्हीं बारूद की मदद से मात्र 12 सेकंड में Supertech के Twin Tower ध्वस्त हो जाएंगे।

नोएडा के Sector 93A में लगभग दोपहर 2:30 बजे, सुपरटेक के Twin Tower को ढहा दिया जाएगा। अगर सब कुछ कंपनी के मुताबिक रहा तो मात्र 12 सेकंड में इस बहुमजिंला इमारतों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। Twin Tower को गिराते समय लोगों को किसी भी जान माल का खतरा ना हों इसलिए इसके ध्वस्तीकरण से पहले Twin Tower के आसपास बनी सोसायटी ATS Village और Emerald Court में लोगों को अपने अपार्टमेंट सुबह 6 बजे से ही खाली करने पड़ेंगे।

Supertech Twin Tower Demolish

प्रशासन के मुताबिक़ सुपरटेक ट्विन टावर के 500 मीटर के दायरे में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है और टावर में विस्फोट से पहले इसके आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया जाएगा जिससे कोई दुर्घटना ना हो। नॉएडा की इस 32 मंजिला इमारत को ब्लास्ट करने के लिए इसमें लगभग 9600 छेद किए गए हैं, जिसमें 3 हजार किलो से भी ज्यादा बारूद लगाया गया है, जिसकी मदद से टावर को सिर्फ 12 सेकंड में ढहा दिया जाएगा।

विस्फोट के समय नोएडा एक्सप्रेसवे रहेगा बंद, रूट डायवर्ट रहेगा 

जब इन टावर पर ध्वस्तीकरण का काम चल रहा होगा तब इसके चारों ओर की सड़कें, दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन, ATS Village के बीच की सड़क, पार्क से जुड़े फ्लाईओवर तक नाकाबंदी की जाएगी साथ ही साथ ब्लास्ट के समय दोपहर 2:15 से 2:45 तक नोएडा एक्सप्रेसवे को बंद रखा जाएगा।

Emergency सेवाएं और पुलिस रहेगी मौके पर मौजूद

Twin Tower के ध्वस्तीकरण के समय सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की तैनाती रहेगी। किसी भी तरह का जोखिम ना लेते हुए इस घटना को सही अंजाम देने के लिए 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के एक डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को भी मौके पर तैनात किया जाएगा।

 

Previous articleFree Hold Plots in Noida Just in 5 Lakh
Next articleनोएडा में फ्लैट खरीदारों को जल्द ही मिलेगा उनका घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here